धर्मप्रेमियों के लिए सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम जुहली में

कटनी। जिले की ग्राम पंचायत जुहली में संगीतमय सार्वजनिक श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का आयोजन 7 अप्रैल से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऐसे जोड़े व दम्पति को कथा का श्रवण और अनुष्ठान में शामिल कराना है। जो इस अनुष्ठान के आयोजन कराने में असमर्थ्य है। आयोजन समिति अध्यक्ष ने बताया कि धर्मप्रेमी लोग अपने जीवनकाल में श्रीमद्भागवत कथा का अनुष्ठान कराना तो चाहते है लेकिन असमर्थता की वजह से वह इस अनुष्ठान को करने में असक्षम रहता है। ऐसे में हम सभी युवा साथी मिलकर श्रीमद्भागवत कथा का सार्वजनिक आयोजन में ऐसे लोगो को शामिल करने का निर्णय लिया है जो इस अनुष्ठान को कराने में सक्षम नही है। हमारा सनातन धर्म विश्व का सबसे पुरातन धर्म है जिसे शब्दों में परिभाषित नही किया जा सकता। फिरभी ऐसे समझा जा सकता है कि यह सिर्फ धर्म ही नही है वरन आदर्श जीवन शैली है जिससे लोगो के जीवन मे आनंद और उल्हास बना रहता है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि जिस प्रकार ज्ञान से ज्ञान बढ़ता है उसी प्रकार धर्म से धर्म बढ़ता है इसलिए ग्राम जुहली में 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान कर कृतज्ञ करे।
कथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
7/04/19 = श्रीमद्भागवत कथा बैठकी आयोजन
8/04/19 = महाभारत प्रसंग व परीक्षित जन्म
9/04/19 = सति चरित्र व ध्रुव चरित्र 
10/04/19 = गजेंद्र मोक्ष व कृष्ण व राम जन्म
11/04/19 = बाललीला व गोवर्धन पूजा
12/04/19 = रुक्मणी विवाह व महारासलीला
13/04/19 = सुदामा चरित्र 
14/04/19 = हवन व भंडारा
15/04/19 = जलविहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ