पक्के घर की दिवार में सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए चोरों ने किया पार

राजू सिंह/प्रचंड जनता/कौशांबी। महेवाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में दिनांक 07/10/2023 को रात्रि समय लगभग 2 बजे अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय बुद्ध राज उर्फ टभोक निवासी ग्राम शाहपुर थाना महेवाघट जनपद कौशाम्बी के घर में पक्की ईंट की दीवारबको तोड़कर गांव के ही नन्हू भार्गव पुत्र उत्तम भार्गव तथा 12 से 15 अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ प्रार्थी के मकान में रखा सारा घर का ग्रस्ति का सामान और तीन संदूके चोरी कर ले गए। जिसमें सफेद रंग की संदूक में मुझ प्रार्थी की पत्नी के जेवरात जैसे चांदी का आयल, चांदी की हाफ पेटी, चांदी की मुंदरी, सोने का मंगलसूत्र, नाक का सोने की फुल, चांदी की पायल आदि सामान चोरी कर ले गए तथा मुझ प्रार्थी के मां के संदूक जो पुरानी थी उसमें रखा जेवरात चांदी के दो जोड़ी बिछुआ, चांदी की छागल डेढ़ पाव की, आधा किलो बिछुआ, दो आना की बेसर, सोने की दो आना भर की नाक की पुल्ली, चैन पट्टी 12 तोला, 8 तोला की चैन पट्टी चांदी की, चांदी की मुंदरी चार जोड़ी, चांदी के कंगन, चांदी का झुमका, चांदी के मूगे वाला माला व 11000 हजार रुपए नगद आदि सामान थे तथा तीसरी संदूक में खेती-बाड़ी के कागजात व 40000 हजार रुपए रखे थे। संदूक सहित चोरों ने लेकर चले गए। काफी खोजबीन के बाद राजा बाबू स्वावंशी के खंडहर घर में खाली तीनों संदूक मिली थी। दिनांक 09/10/2023 को समय लगभग 8 बजे सुबह फॉरेंसिक टीम जांच करने आई थी। जिसमें घटनास्थल पर और जहां संदूक  मिली थी तथा संदूक में लगे फिंगरप्रिंट फॉरेंसिक टीम ले गई है। परंतु अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही वस्तुओं आभूषणों की बरामदगी  हुई है। मुझ प्रार्थी को गाली गलौज दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों में कहें कि साले चमार गुड्डा अभी तो ट्रेलर दिखाएं है। पिक्चर अभी बाकी है यदि ज्यादा बढ़ोगे या थाना अदालत करोगे तो पूरे परिवार सहित जिंदा जला देंगे या कहीं रास्ते बीच गोली मारकर हत्या कर देंगे। हमारा कुछ नहीं उखाड़ बिगाड़ पाओगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ