सरकारी तालाब में रात भर गुर्राती रही जेसीबी मशीन, सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी बेची

राजू सिंह/प्रचंड जनता/कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र कड़ा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर कोदन में सरकारी तालाब में रात भर गुर्राती रही जेसीबी मशीन। जेसीबी मशीन लगा कर सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी चोरी से बेची गई। खण्ड विकास अधिकारी, मनरेगा जेईई योगेन्द्र यादव जो लगभग 12 वर्षो से इसी ब्लॉक में अंगद की तरह पैर जमाए हुए बैठे हैं। एवं ग्राम विकास अधिकारी की साठ गांठ से ग्राम  प्रधान मो० शफीक अहमद के द्वारा  रात में JCB लगवा कर सरकारी तालाब खुदवाया गया। जिसकी जानकारी उप जिलाधिकारी सिराथू सौम्य मिश्रा जी को रात को ही दिया गया था लेकिन उन्होंने सिर्फ़ आश्वाशन दिया कोई कार्यवाही नहीं की। इसी प्रकार तीन-चार महीने पहले सरकारी तालाब (वर्तमान में अमृत सरोवर पहाड़पुर कोदन ग्राम सभा)में जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदवाकर चोरी से सरकारी तालाब की मिट्टी को बेच लिया था, जिसकी खबर अखबारों में सुनहरे अक्षरों से प्रकाशित हुआ था। उस मामले में कोई कार्यवही नही हुई थी। सूत्रों के हवाले जानकारी प्राप्त थी कि खण्ड विकास अधिकारी ने अपना कमीशन 18% लेकर डोंगल लगा कर पैसा पास कर दिया था। खण्ड विकास अधिकारी को उनका कमीशन देदो और अपना पैसा पास करवा लो।  चाहे आप मनरेगा मजदूर से कार्य करवाओ या फिर मशीन से कार्य करवाओ बस बीडीओ साहब को अपना कमीशन मिलना चाहिए। ये है खण्ड विकास अधिकारी कड़ा की कार्य शैली। क्या अब इसमें भी ठीक उसी प्रकार होगा जैसे पिछली बार हुआ था। क्या अब इस ग्राम सभा के मुखिया मो. शफीक अहमद पर कोई कार्यवाही होगी या फिर बीडीओ साहब का कमीशन बनेगा। एक तरफ़ सूबे के उप मुखिया माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी मनरेगा के तहत रोजगार की बात करते हैं जो खोखली साबित हो रही है। दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के गृह जनपद कौशाम्बी मे, और उनके ही विभाग में मनरेगा मजदूरों के हक में डाला जा रहा है डाका ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ