शासकीय अस्पताल का चाक चौबंद का निरीक्षण करने आए मण्डलायुक्त, इन्टर्नशिप कर्मी को हटाने के दिए निर्देश

राजू सिंह/प्रचंड जनता/कौशाम्बी। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा जिला अस्पताल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मरीज/मरीज के परिजनो से वार्ता करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चां की माताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक आहार दिया जाय तथा नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण कराया जाय। मण्डलायुक्त द्वारा डिजिटल एक्सरे रूम एवं सिटी स्कैन रूम के निरीक्षण के दौरान एक मरीज ने पर्चा देते हुए बताया कि उसे अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए एक महीने बाद का समय दिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए दोषी इन्टर्नशिप कर्मी अरविन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाने तथा सम्बन्धित कालेज को पत्र भेजकर अरविन्द कुमार के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डायलिसिस एवं एस.एन.सी.यू. वार्ड के निरीक्षण के दौरान सी.एम.एस. को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन खिड़कियों में जाली नहीं लगा है उन सभी खिडकियों में जाली लगवाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र सहित अन्य सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। हालांकि जिस रास्ते से होकर मंडलायुक्त आये है उसी रास्ते में तमाम निजी अस्पताल ऐसे भी है जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही संचालित हो रहे है और कई ऐसे भी है जो रजिस्ट्रेशन के मापदंडों पर खरे नही होंगे इसके बाद भी मनमाने ढंग से मरीजों और उनके परिजनों की जेब में डाका मार रहे है। जिनका निरीक्षण भी किया जाना चाहिए जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ