बार काउंसिल उपाध्यक्ष आरके सैनी ने कटनी के नए अधिवक्ताओ को बताई विधि की बारीकियां कहा असहाय और गरीबो न रहे न्याय से वंचित

प्रचंड जनता/कटनी।  मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज कटनी से नव अधिवक्ता अक्षय बजाज के साथ अधिवक्ताओं का एक दल जबलपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कटनी व मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के सिंह सैनी के बुलावे पर मध्यप्रदेश हाइकोर्ट जबलपुर व जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का उनके नेतृत्व में भ्रमण किया। सर्वप्रथम नव अधिवक्ताओं को मुह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके हाइकोर्ट व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विधि से संबंधित होने वाले परेशानियों के समाधान के लिए 1 घंटे की क्लास ली गयी। आर के सैनी जी व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नव अधिवक्ताओं को बारीकी से कोर्ट का कार्य समझाया। इसके उपरांत सभी नव अधिवक्ताओं ने आर के सिंह सैनी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद) के साथ उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय का भ्रमण कर कुछ न्यायाधीशों से विधि का मार्गदर्शन प्राप्त किया। अंत में राज्य अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आर के सिंह सैनी ने कटनी, कैमोर व विजयराघवगढ़ से गये अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय व राज्य परिषद से विधि संबंधित कार्यो में कोई परेशानी है तो उसके समाधान के लिए कटनी जिला प्रतिनिधि अधिवक्ता श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज के माध्यम से संपर्क कर समस्या का समाधान कराया करे और इसका ध्यान रखे कि समाज मे गरीब और असहाय व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। अधिवक्ता मंडल में राजेश सिंह, उपेंद्र सिंह, अर्चना उपाध्याय, संजय उपाध्याय, अक्षय बजाज, श्रीकांत श्रीवास्तव, कमलापति तिवारी, एडवोकेट कहकशा मंसूरी, रोशनी पटेल, रोहित सैनी, सुभाष मनाना, सुरेश मनाना, अजय प्रजापति, यशपाल सिंह, आरती मौर्य, महेंद्र श्रीवास, वीरेंद्र अहिरवार, संजय सोनी, सतीश साहू, शैलेंद्र तिवारी, पूनम पटेल, उपेंद्र त्रिपाठी दल में सम्मलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ