पहले मिलकर पी शराब फिर दिया वारदात की अंजाम, युवक को जमकर पीटा हुई मौत

राजू सिंह/प्रचंड जनता/कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरना ग्राम सभा में बीती रात 9 बजे शराब के नशे में चाचा अपने लडके व साढू के साथ मिलकर साथी युवक से जमकर मारपीट की। जिससे गंभीर हालत में यवक को इलाज के लिए भर्ती किया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाचा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि मस्ताना पुत्र लालमन उम्र 35 साल निवासि ग्राम तरना में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। वही जिसकी सादी 10 साल पहले भरवारी के रमचौरा गांव में गेंदला देवी के साथ हुई ही। जिसके 5 बच्चे थे।वहीं बीती रात मस्तान मजदूरी कर घर आया था की तभी शराब के नशे में चाचा दूधनाथ पुत्र प्रभु पटेल एवं छेद्धू पुत्र दूधनाथ एवं साढू ज्ञान चंद्र ने मस्ताना को गाली गलौज करना सुरु कर दीया विरोध करने पर  लाठी और कुल्हाड़ी से मारा पिटा। और मारपीट में घायल युवक को परिवार वालों ने इलाज के लिए पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम सा मच गया। सूचना पर सराय अकिल अतिरिक्त इंस्पेक्टर राम प्रवेश ने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर पंचायत नामा की प्रकिया पूर्ण करते हुए। शव को मर्चरी हाउस में रखवाया और साथ ही मौके पर सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने मौके से घटना स्थल पर पहुंच कर चाचा समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इस पूरे मामले में सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह का कहना है। मौके पर घटना स्थल पर पंहुच कर मौके से पूछताछ हेतू पांच लोगों को उठाया गया है। वहीं पिता की शिकायत के आधार पर चाचा दुधनाथ, लड़का छेद्धू एवं साढू ज्ञानचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ